Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ जेल पहुंचा कोरोना, 12 बंदी संक्रमित, एक डाक्टर भी पॉजिटिव

आजमगढ़ में शनिवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए। जिला कारागार में भी कोरोना पहुंच गया। जेल मे 12 बंदी पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा मेडिकल कालेज के एक डाक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 560 हो गई। इसमें से 162 केस एक्टिव हैं। 386 मरीज डिस्चार्ज हो कर घरों के लिए जा चुके हैं। अब तक 12 की मौत हो चुकी है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर तक आई रिपोर्ट में 13 पॉजीटिव मरीज पाए गए। इसमें जिला कारागार के 12 बंदी और एक डॉक्टर शामिल हैं। वहीं शहर के हरबंशपुर मोहल्ला निवासी 65 वषीय संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हें 23 जुलाई को राजकीय मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। जिले मे कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है।
चक्रपानपुर संवाददाता के अनुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के कोविड नोडल अधिकारी डा. दीपक पांडे ने बताया कि शहर के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंसपुर निवासी 69 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग बीपी के मरीज थे। सांस लेने में आ रही दिक्कत के कारण उन्हें 23 जुलाई दिन की देर शाम राजकीय मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती किया गया था , जहां डॉक्टरों के लगातार प्रयास के बावजूद शनिवार की सुबह मौत हो गई।
आजमगढ़ से पहले बलिया जिला जेल में भी बड़ी संख्या में बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को आई 99 लोगों की रिपोर्ट में 68 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इससे पहले 160 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।